Happy New Year 2022 के स्वागत के लिए घर पर इस तरह से मनाए जश्न साथ ही 2021 को कहे Goodbye 2021

साल 2021 अपने अंतिम दौर में है, कुछ घंटों बाद यह साल चला जाएगा। इसके बाद नए साल का आगमन हो जाएगा। हम सभी पुराने साल की यादों को समेटे हुए नये साल में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में कई लोग नये साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी में इंजॉय करना पसंद करते हैं। लेकिन, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से कई राज्य सरकारों के नये सिरे से पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है।

दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस कारण लोगों के नये साल के जश्न का रंग फीका पड़ गया है। ऐसे में आप भी कोरोना के खतरे को देखते हुए घर पर ही रहने की सोच रहे हैं तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर नये साल को खास बना सकते हैं। वह खास टिप्स हैं-

घर को करें डेकोरेट-
आप कोरोना महामारी से खुद को सुरक्षित रखते हुए नये साल को इंजॉय करना चाहते हैं तो घर पर ही परिवार के साथ एक छोटी से पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। इस पार्टी में घर को खूबसूरत लाइट्स से डेकोरेट करें और चारों तरफ लाइट लगाएं। इसके साथ ही बच्चों के लिए गुब्बारों से भी डेकोरेशन कर सकते हैं। या फिर बाजार से फूलों को लाकर भी अपने-अपने घरों को लाइट्स के साथ सजाया जा सकता है।

नई डिश ट्राई करें-
नये साल के खास दिन पर आप कुछ नई और अनोखी डिश ट्राई कर सकते हैं जो आपने पहले कभी ना ट्राई की हो। इससे आप अपने पार्टनर को किचन में मदद भी कर पाएंगे और परिवार के साथ बेहतर टाइम बिताने का भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही चाहें तो अपने फैमिली मेंबर्स की पसंद के रेस्टोरेंट से आप खाना भी घर पर मंगा सकते हैं। इसके अलावा घर पर रहकर परिवार के सभी सदस्यों के लिए उनकी पसंदीदा डिश बना सकते है।

घरवालों के साथ करें गेम प्लान-
न्यू ईयर ईव को यादगार बनाने के लिए आप कुछ मजेदार गेम प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप अंताक्षरी, पर्चियों वाले खेल, म्यूजिकल चेयर आदि खेल का सहारा भी ले सकते हैं। इसके साथ आप चाहें तो बच्चों के साथ कुछ पेंटिंग, वीडियो गेम्स आदि भी खेल सकते हैं।

परिवार के साथ देखें मूवी-
न्यू ईयर इव की रात सोने के बजाए आप परिवार के साथ बैठकर कोई अच्छी सी मूवी या सिरीज देख सकते हैं। ध्यान रखें कि ऐसी मूवी का चुनाव करें जो आप परिवार में बच्चों और बुजुर्गों को साथ भी बैठकर आराम से दे सकें।

नये साल की प्लानिंग बनाएं-
नये साल के मौके पर आप पुरानी यादों से बाहर आकर कुछ नया और अच्छा करने की कोशिश कर सकते हैं। जो काम आप पिछले साल नहीं कर पाए उन कामों को नये साल पर पूरा करने की कोशिश करें। इसके साथ ही कुछ समय खुद को एकांत में देकर अपने लिए नए गोल्स सेट करें। इसका ध्यान रखें उन्हीं गोल्स को सेट करें जिससे आपको खुशी मिले।

LIVE TV