IIT-मद्रास की पहले चरण की प्लेसमेंट में टूटे सारे रिकॉर्ड, 1500 में से 1085 को मिले नौकरी के ऑफ़र

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई (IIT-मद्रास) ने कैंपस प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। IIT-मद्रास के 1500 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 1085 छात्रों को नौकरी का ऑफ़र मिला है। मतलब ये की IIT-मद्रास के कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में 73% प्लेसमेंट हुई है, जो IIT-मद्रास के कैंपस प्लेसमेंट क उच्च स्तर है। फ़ेज़-2 की प्लेसमेंट अगले साल जनवरी में होने वाली है।

कोरोना का वजह से एक साल के बाद 226 कंपनियाँ प्लेसमेंट के लिए आई थी, जिसमें 14 अंतरराष्ट्रीय थी, जिन्होंने 45 अंतर्राष्ट्रीय ऑफ़र दिए और 62 स्टार्ट अप कंपनियों ने 186 नौकरियों के ऑफ़र दिए। इस प्लेसमेंट में औसत अंतरराष्ट्रीय पैकेज 2 लाख डॉलर (1,51,88,100) तक पहुँचा गया। पहले चरण के प्लेसमेंट में Microsoft India, Intel, Accenture, L&T, Deloitte, ICICI जैसे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को नौकरी दी हैं।

IIT-मद्रास के अनुसार, ‘कोर इंजीनियरिंग और टेक में सबसे अधिक नौकरियाँ ऑफ़र हुई हैं। इसके बाद डेटा विज्ञान और विश्लेषण में और फिर आईटी और सॉफ़्टवेयर में सबसे अधिक नौकरी ऑफ़र की गई है। कोर इंजीनियरिंग और टेक से 42%, डेटा विज्ञान और विश्लेषण में 19%, आईटी और सॉफ़्टवेयर में 18% नौकरियाँ शामिल हैं।’

यह भी पढ़ें – “Central University, IIT और IIM संस्थानों में शिक्षकों के क़रीब 9,800 पद खाली”: केंद्र

LIVE TV