संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

अयोध्या के बड़ागांव में खेत की सिंचाई करते वक्त एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। वीरवार सुबह करीब छह बजे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों के साथ ही पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक रविंद्र कुमार उर्फ छग्गन अलावलपुर गांव निवासी का निवासी था। बीते बुधवार की रात वह अपने खेत की सिंचाई करने गया था।

वीरवार सुबह युवक का शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीण सोमनाथ पांडे के मुताबिक जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ गए और युवक को अचेतावस्था में देखा, तो इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे सतीचौरा चौकी प्रभारी के अनुसार घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े-जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने वाले मालिक ने मांगी माफी

LIVE TV