जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने वाले मालिक ने मांगी माफी

भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने महज तीन मिनट की जूम कॉल में कंपनी के 900 कर्मचारियों को बाहर करने के मामले में माफी मांग ली है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कर्मचारियों से माफी मांगी है। इसी के साथ कहा है कि यह निश्चित तौर पर गलत तरीका था।

आपको बता दें कि कंपनी में छटनी को लेकर इस तरह के अंदाज पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट काम(Better.com)के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर कंपनी के 900 कर्मचारियों को बाहर करे के फैसले पर पछतावा जताया है। उन्होंने अपने तरीके से पत्र लिखकर कर्मचारियों से माफी मांगी है। इस पत्र में विशाल ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि उनका फैसला गलत था और उनसे भारी चूक हुई है।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल सीईओ विशाल गर्ग के द्वारा की गई ऑनलाइन छंटनी की जमकर आलोचना हो रही थी। इस बंपर छटनी से पहले कंपनी के किसी भी कर्मचारी को कोई सूचना नहीं दी गयी थी। सीईओ ने महज तीन मिनट की जूम कॉल पर ही फरमान सुनाकर सभी 900 लोगों को बेरोजगार कर दिया था। जिसके बाद इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था।

LIVE TV