असम राइफल्स के जवानों की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर में बरामद हुई 500 करोड़ से ज्यादा की नशीली दवाएं
मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 500 करोड़ रुपये से अधिक की नीशली दवाएं बरामद करी हैं। 54 किलो ब्राउन शुगर और 154 किलो आइस मेथ भी इन दवाओं के साथ बरामद हुआ है।
ANI के अनुसार, मोरेह कस्बे में स्थित यह घर जिस महिला का है, उसने एक चीनी नागरिक से शादी की है। सुरक्षा बलों ने आशंका जताई है कि महिला इस वक्त म्यांमार के मांडले में छिपी हुई है। आपको बता दें कि, देश में ड्रग्स को लेकर पिछले दिनों में कई बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। अभी तक कई जगहों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े-संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ शब्द हटाने के बिल पर हुआ हंगामा, जानें क्या है मामला