12 दिसंबर से शुरू होगा लखनऊ कार्निवाल, चटोरी गली में महकेगी पकवानों की खुशबू
12 दिसम्बर 2021 से राजधानी लखनऊ के लोग बलिया के बाटी-चोखा से लेकर आगरा के पेठे आदि जैसे कई जगहों के मशहूर व्यंजन एक ही जगह पर चख सकेंगे। गोमती रिवर फ्रंट पर ईट राइट मेला का शानदार आयोजन किया जाने वाला है। शुक्रवार को ईट राइट मेला कार्निवाल के आयोजन के संबंध में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में सभी विभागों के साथ बैठक की है।
12 से 18 दिसंबर तक चलेगा कार्निवाल
यह आयोजन एक हफ्ते तक चलने वाला है, इसके जरिए लोगों को हेल्दी खान-पान के हर पहलू से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तड़का भी लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में खानपान से जुड़ीं गोष्ठियां, प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिताएं होंगी जिसके बाद 18 दिसंबर को समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
एक्सपर्ट्स द्वारा लजीज और पौष्टिक खाने के टिप्स
यहां पर लोग एक्सपर्ट्स द्वारा खाने को लजीज और पौष्टिक बनाने के टिप्स भी सीख सकेंगे। मेले में हर सुबह की शुरूआत योग और एरोबिक्स से होगी और यहां की शामें को गजल, कविता, गाने से सजेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मेले का आरंभ 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच वॉकाथान से होगा। वॉकाथान 1090 चौराहे से शुरू होकर समता मूलक चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुए वापस 1090 पहुंचेगी। वॉकाथान में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस, एनजीओ, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि व आम जनमानस शामिल हों सकते हैं। इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों को निःशुल्क टीशर्ट व कैप दिया जाएगा।
लखनऊ में भी होगा बैलून फेस्टिवल
हाल ही में काशी के लोगों ने लाल-पीले हरे-नीले विशालकाय एयरबैलून हवा में उड़ते हुए देखे थे अब वैसा ही नजारा लखनऊ के लोगों को भी देखने को मिलेगा। प्रशासन काशी के जैसा ही आयोजन यहां भी कराने जा रही है। पांच दिसंबर से रिवर फ्रंट पर बैलून फेस्टिवल का आयोजन कराने की तैयारी चल रही है।