
हिंदी पंचांग के मुताबिक, यह सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को पड़ने वाला है यानि 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण है। ज्योतिषों को अनुसार इस दौरान राहु-केतु का नकारत्मक प्रभाव रहता है। अतः कोई भी धार्मिक अनुष्ठान, शुभ काम नहीं करें। खासकर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान घर में ही रहना चाहिए।

ग्रहण का समय-
भारतीय समय के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा। जबकि इस ग्रहण का परमग्रास 1 मिनट 54 सेकण्ड है। इसलिए सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 8 मिनट है।
सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा-
यह सूर्य ग्रहण अन्टार्कटिका और दक्षिण महासागर, अफ्रीका महादेश के कई देश नामिबिया, दक्षिण अफ्रीका समेत दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलियाई में दिखाई देगा। आप भारत में यह ग्रहण नहीं देख सकेंगे।

क्या सूतक लगेगा-
सूतक चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के पूर्व के काल को कहा जाता है। ज्योतिषों के मुताबिक भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देगा और न ही सूतक लगेगा। इसका मतलब कि ग्रहण के दौरान कोई पाबंदी नहीं होगी। आप सामान्य दिनों की तरह ही जीवन-यापन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-आज का राशिफल 26-11-2021 : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, क्या बरतनी होगी सावधानी