निलंबित की गई अमरीकी डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, कोविड पर ग़लत सूचना फैलाने का आरोप
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में कान, नाक और गले की डॉक्टर मेरी बाउडेन (Mary Bowden) ने मंगलवार (16 नवंबर) को एक स्थानीय टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी की पिछले सप्ताह उन्हें कोविड-19 रोधी टीके और इलाज के बारे में ‘‘खतरनाक गलत सूचना फैलाने” के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे जिया।
मेरी बाउडेन (Mary Bowden) ने ट्वीट करते हुए कहा की, “मैं मेथोडिस्ट (Methodist) से मुक्त हो गयी है और मुझे मिले अपार समर्थन से काफी अभिभूत हूं। मेथोडिस्ट अस्पताल (Methodist Hospital) को यह पता चला कि मैंने अपने रीवर ओक्स इलाके में स्थित निजी क्लीनिक में केवल टीके की ख़ुराक न लेने वाले मरीज़ों के इलाज की योजना बनाई है, इसलिए पिछले सप्ताह मुझे अस्पताल ने निलंबित कर दिया।”
बाउडेन (Bowden) की मानें तो उन्होंने यह साबित करने के लिए योजना बनायी थी कि टीके की ख़ुराक न देने वाले मरीज़ों को अलग तरह से देखने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया की, ‘‘मैंने कभी अपने दरवाज़े बंद नहीं किए। मैं महामारी के दौरान भी हफ़्ते में सातों दिन उपलब्ध रही। मैंने कोविड के लिए 80,000 से अधिक लोगों की जाँच की। मैंने कोविड के लिए 2,000 से अधिक लोगों का इलाज किया। मैंने अपने मरीज़ों के इलाज में एहतियात बरतने की कोशिश की। मैं ख़तरनाक नहीं हूं। मैं कुछ भी ख़तरनाक नहीं कर रही हूं। मुझ पर इस तरह का आरोप लगाना बेतुका है। मैं सभी कोविड मरीज़ों का इलाज करती रहूंगी। मैंने जानलेवा बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज़ को कभी नहीं लौटाया लेकिन मैं टीके की ख़ुराक न लेने वाले लोगों को इलाज में प्राथमिकता देती रहूंगी।”
यह भी पढ़ें – टैक्स को लेकर Elon Musk का विवादित Tweet