टैक्स को लेकर Elon Musk का विवादित Tweet

टेस्ला के चीफ़ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) रविवार (14 नवंबर) को ट्विटर पर एक और विवादित टिप्पणी की वजह से मुसीबत और सुर्ख़ियो में आ गए। अमरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) ने टैक्स के ऊपर एक ट्वीट किया था, जिसका एलन मस्क (Elon Musk) ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए लिखा की, ‘मैं भूल जाता हूं कि तुम अभी भी ज़िंदा हो।’ इसके जवाब में सैंडर्स (Sanders) की पूर्व कर्मचारी और कार्यकर्ता मेलिसा बर्न (Melissa Berns) ने लिखा की, ‘टेस्ला मत ख़रीदिए, एक गाली देने वाले शख्स को इनाम मत दीजिए।’ 

Bernie Sander’s Tweet

अमरिकी सांसद सैंडर्स (Sanders) ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘हम माँग करते हैं कि अमीर लोग अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान करें।’ इसके जवाब में एलन मस्क (Sanders) ने ट्विटर पर लिखा की, ‘मैं भूल जाता हूं कि तुम अभी भी ज़िंदा हो। बर्नी (Bernie), आप क्या चाहते हैं कि मैं अपने और शेयर बेचूं?’

इसी सप्ताह टैक्स चुकाने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने लगभग सात मिलियन के शेयर बेच दिए हैं। शेयर बेचने से पहले उन्होंने ट्विटर पर एक पोल भी आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें और शेयर बेच देने चाहिए?

यह भी पढ़ें – 40 सालों से बिना बिजली, बिना मोबाइल के एक झोपड़ी में व्यतीत कर रहे हैं जीवन, जाने कौन हैं ये शख़्स

LIVE TV