खाते में पैसा जमा करने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं, घर आकर पैसा ले जाएगा बैंक

अब आपको बैंक में पैसा जमा करने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना होगा। क्योंकि बैंक खुद आपके पास चलकर आएगा। ये सुविधा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के पास लेकर आया है। बैंक ने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत बैंक अपने ग्राहकों को ऐसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जिसके लिए उन्हें बैंक की शाखा में जाकर लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।

PNB fraud: Punjab National Bank says fraud liability to be decided by law  of land

PNB की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अपने ग्राहकों (व्यक्तिगत/कॉर्पोरेट) को उनके परिसरों/कार्यालयों से, जहां समुचित केवाईसी प्रोसिजर की अनुपालना हो रही हो, वहां से नकदी को लाने के लिए डोरस्टैप बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ नामांकन फॉर्म भरना है और यह सुविधा प्राप्त करने के लिए बैंक के साथ एक एग्रीमेंट करना होगा। इस सुविधा के तहत बैंक सिर्फ अपने सामान्य कारोबारी समय के अंतर्गत ही नकदी लाने का काम करेगा। इसके अलावा नकदी के साथ-साथ चैक लाने की भी सुविधा दी जाएगी।

Image

जानें बैंक की योजना में क्या मिलेंगे लाभ

  • नकदी जमा करने के लिए शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी
  • यह सेवा पूरी तरह से सुरक्षित और बीमांकित होगी
  • नकदी का समयानुसार पिक-अप होगा
  • सेवा के लिए कम-से-कम सर्विस चार्ज देना होगा
LIVE TV