Mnipur: PM ने शहीद जवानों के प्रति प्रकट की संवेदना, कहा-भुलाया नहीं जाएगा बलिदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मणिपुर की घटना को लेकर जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा। इस घटना में असम राइफल्स के कर्नल उनकी पत्नी, बेटे सहित 4 जवान शहीद हो गए थे।

उग्रवादियों ने शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब घटना को अंजाम दिया। उग्रवादी पहले से ही घात लगा कर बैठे थे। इस हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी, बेटे सहित 4 जवान शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

LIVE TV