अलर्ट! WhatsApp के जरिए हो रहा scam, कहीं-आप भी ना हो जाए स्कैमर के शिकार
सबसे ज्यादा मैसेज ऐप्स इस्तेमाल किया जाता है तो वह whatsapp है। दुनिया भर में इसके लाखों यूजर्स हैं। लेकिन कुछ लोग इस ऐप्स के जरिएं कई तरह के स्कैम करते हैं। इसी तरह का एक स्कैम कुछ दिनों से चल रहा है। जिसका नाम “friend in need” है। इस स्कैम में एक स्कैमर की तरफ से एक massage आता हैं कि उसको आपकी जरुरत है।
इस तरह का मैसेज ज्यादातर यूके में देखा गया है। इस स्कैम में स्कैमर आपका दोस्त बन कर आपको मैसेज कर आपसे सहायता मांगता है। इस मैसेज में स्कैमर दोस्त बन कर आपसे रुपयों की डिमांड करता हैं कहता है कि वह विदेश में फंसा हुआ है और उसको रुपयों की सक्त जरुरत है। नेशनल ट्रेडिंग स्टेंडर्ड के मुताबिक ब्रिटेन के 60 फीसदी लोगों को इस तरह के मैसेज मिले हैं। whatsapp कंपनी ने इस तरह के स्कैम को लेकर लोगों को सावधान किया है।
नेशनल ट्रेडिंग स्टैंडर्ड्स स्कैम टीम के प्रमुख लुईस बैक्सटर ने कहा कि इस तरह के मैसेज स्कैमर करते हैं जो रुपयों की डिमांड करते हैं। वह आपसे कई तरह की जानकारी मांगते हैं। आगे कहा कि सभी यूजर्स को इस प्रकार के मैसेज से सावधान रहने की जरुरत है।
यदि आपको वह किसी दोस्त या रिश्तेदार का हवाला देते हैं और आपके दोस्त का नाम बताते हैं तो, आप आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि इस व्यक्ति को कैसे पता शायद यह सही कह रहा हैं और आप उसे रुपए दें देते है। दरअसल वह हैक के जरिए आपके दोस्त या रिश्तेदारों के नंबर हासिल कर लेते हैं और दूसरी तरफ यह भी संभव है कि आपके दोस्त का फोन खो गया हो, जिसके जरिए वह आपके साथ स्कैम करते हैं।