Bigg Boss 15 : आपस में क्यों भिड़े उमर और प्रतीक? नेहा ने उछाला करण कुंद्रा पर कीचड़

शकुंतला

बिग बॉस 15 में हर दिन नए- नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। यहां रिश्तों के समीकरण रोज बदलते रहते है। विशाल कोटियन वीआईपी रूम के पांचवे सदस्य बन गए हैं। वीआईपी रूम में एंट्री करते ही विशाल ने वहां मौजूद लोगों के साथ मिल कर अपनी “अक्का” यानि शमिता शेट्टी के खिलाफ ही प्लान्स बनाने शुरू कर दिए हैं। वहीं प्रतीक सहजपाल और उमर रिआज़ में अब अच्छी खासी दुश्मनी देखने को मिल रही है।

प्रतीक, उमर की कप्तानी से बिल्कुल खुश नहीं दिख रहे। जिसके चलते दोनों के बिच अक्सर बहस होती रहती है। बीती रात (12 नवंबर ) के एपिसोड में दिखाया गया की किचन एरिया में बर्तनो को धुलने की ड्यूटी को लेकर घर के कप्तान उमर और प्रतीक में काफी जबरदस्त लड़ाई हो जाती है और नौबत हाथापाई तक आ गयी। जिसे बाद में घरवालो ने मामले को शांत करवाया।


टास्क के दौरान फिर भिड़ेंगे उमर और प्रतीक


मेकर्स द्वारा रिलीस प्रोमो में दिखाया गया कि एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी कोएक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ बिग बॉस के घर अपनी फिल्म “बंटी और बबली 2 ” के प्रमोशन के लिए आएंगे। दोनों कलाकार घर के सदस्यो से मिलने घर के अंदर भी जायेंगे। झना वो घरवालों के बिच एक टास्क करवाएंगे। वो घरवालों को टास्क देते है कि जिन सदस्यों को आप घर में नहीं देखना चाहते उनके ऊपर कीचड़ मिला पानी डालिये। टास्क में जब उमर की बारी आती है तो वे प्रतीक पर कीचड़ डालते है कर कहते है कि इनकी इस शो में कोई जरुरत नहीं है। प्रतीक सिर्फ चीखने चिल्लाने का काम करते है।


जिसके बात प्रतीक का गुस्सा काफी बढ़ जाता है। वो उमर को जवाब देते हुए कहते है कि उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है की सिवाए इसके की वो शो में कारन के दोस्त है। टास्क के बाद प्रतीक, उमर पर कीचड़ वाला पानी फेंक देते है। जिसके बाद उमर का गुस्सा काफी बढ़ जाता है दोनों फिज़िकली लड़ने लगते है। दोनों को इस तरह लड़ते हुए देख घर में आये गेस्ट डर जाते है।

वहीं इस टास्क में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली नेहा भसीन ने करण कुंद्रा का नाम लिया और उन पर कीचड़ डाला। नेहा कारण बताते हुए कहा की करण को इस घर की कोई जरुरत नहीं है। तो बदले में करण ने नेहा पर कीचड़ डाला।

नेहा जब से घर में आई है वो करण को टारगेट करती रहती है। वहीं शो को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चूका है और करण का कोई गेम दर्शको को नहीं दिख रहा। वो बस तेजस्वी के साथ कोनो में दिख रहे है। जिससे बिग बॉस और करण के फैन्स काफी निराश हो रहे है।

LIVE TV