बैंक अकाउंट में आए अचानक लाखों रुपए, करने लगा खर्च अधिकारियों ने नोटिस भेज कहा..

ब्रिटेन से एक मामला सामने आया जहां, एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में अचानक लाखों रुपए आ गए। ब्रिटेन के रेसल अलेक्जेंडर 54 तुरंत बैंक पहुंचा वहां पता चला की उन्हें ये रुपए विरासत में मिले हैं। बैंक ने कहा की वह इसे खर्च कर सकता है।

जब बैंक ने रेसल को कहा कि वह इन रुपए को खर्च कर सकता है। रेसल ने ऐसा ही किया उन रुपयों को खर्च करने लगा और इन रुपयों से महंगे-महंगे समान खरीदने लगा। इन रुपयों से रेसल ने काफी मौज- मस्ती की। लेकिन रेसल मौज-मस्ती ज्यादा दिन तक नहीं कर पाया। कुछ ही महीनों में बैंक से एक नोटिस मिला। बैंक ने कहा कि उनसे गलती हो गई थी। बैंक को ये रुपए वापस करने होंगे। लेकिन रेसल अब तक काफी रुपए खर्च कर चुका था। उसके बैंक में कुछ ही रुपए बचे हुए थे। बैंक ने बचे हुए रुपयों को जब्त कर लिया।

रुपयों को जब्त करने के बाद रेसल ने कहा कि ये बैंक की गलती है। मेरे पास कोई अब दूसरा साधन नहीं है मैं कैसा खर्च हुए रुपए लौटा दूं, मुझे अब अपने पूर्वाजों के घर जाना पड़ेगा। ठंड के कारण मुझे कई समान खरीदने थे लेकिन, बैंक ने बचे हुए रुपए जब्त कर लिए। और खर्च किए रुपए वापस मांग रहे हैं मैं कहा से दूंगा। रेसल  ने बैंक पर केस भी किया है। जिसके बाद बैंक ने रेसल को 550 पाउड देने को तैयार हुआ लेकिन रेसल ने ये रुपए नहीं लिए।

LIVE TV