कैटरीना-विक्की की शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल से जुड़ी ये खबर आई सामने

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इसी बीच विक्की कौशल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि विक्की कौशल की नई फिल्म “गोविंदा मेरा नाम” का ऐलान कर दिया गया है। विक्की कौशल ने फिल्म की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके दी है। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नज़र आऐंगे। वहीं उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। मूवी की अनाउस्मेंट के साथ ही उसका पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। विक्की कौशल ने फिल्म का पहला पोस्टर शोयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “तेवर है झक्कास, डांस है फर्स्ट क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम chaos!’ मुझसे मिलिए #GovindaNaamMera। सिर्फ सिनेमाघरों में 10 जून 2022।”

साथ ही विक्की ने भूमि और कियारा की भी फोटो शेयर कर उनका पहला लुक शेयर किया। भूमि के बारे में बात करते हुए विक्की ने ये साफ किया कि भूमि फिल्म में विक्की की पत्नी का रोल निभाऐंगी। भूमि कि फोटो शोयर कर लिखा- “इनके लिए क्या ही बोले! कम ही बोले तो अच्छा है। मिलिए मेरी पत्नी से।’ यानि इस फिल्म में विक्की की वाइफ के रोल में भूमि नज़र आएंगी।”

कियारा आ़डवाणी मूवी में गोविंदा यानी कि विक्की की गलफ्रेंड का रोल निभाऐेंगी। कियारा की फोटो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा- “इनको देखकर अगर प्यार नहीं होगा, तो फिर क्या होगा। मिलिए गोविंदा की गर्लफ्रेंड से। बाकि जानने के लिए मिलेंगे सिनेमा में।” आपको बता दें कि विक्की कौशल की यह फिल्म 10 जून 2022 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: संकट में Bigg Boss का 15वां सीजन, TRP को हुआ तगड़ा नुकसान ,फैंस ने लगाए कई आरोप

LIVE TV