
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 के एडमिट कार्ड जारी करने को तैयार है। ऐसे में एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक कॉल लेटर जारी करने के डेट और टाइम की घोषणा नहीं की है।

ये है परीक्षा शेड्यूल
CTET 2021 दिसंबर परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को शिफ्ट- I के लिए सुबह 7:30 बजे और शिफ्ट- II के लिए दोपहर 12:30 बजे, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा. जो उम्मीदवार शिफ्ट-I में सुबह 9:30 बजे के बाद और शिफ्ट-II में दोपहर 2:30 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.