‘रॉक ऑन 2’ से फिर रॉक करने को तैयार फरहान, पोस्टर रिलीज़
मुंबई : बॉलीवुड फिल्म रॉक ऑन 2 का पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, पूरब कोहली और शशांक अरोरा नजर आ रहे हैं. फरहान ने इस पोस्टर को अपने फैंस के लिए ट्विटर पर शेयर किया.
यह भी पढ़ें; Movie review : अकीरा की दबंगई से हिल गया बॉक्स ऑफिस
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के कई गाने श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर ने गाए हैं. यह फिल्म भी एक म्यूजिकल जर्नी पर आधारित है. ‘रॉक ऑन 2’ 11 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर सुजात सौदागर हैं.
यह भी पढ़ें; फराह ने किया विशाल ददलानी को सपोर्ट, कहा-बोलने की है आजादी
रॉक ऑन 2 है सीक्वल रॉक ऑन का
इस फिल्म के पहले भाग ‘रॉक ऑन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. फिल्म मुंबई के एक बैंड पर बेस्ड थी. यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर की थी. इसे फरहान और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया था. रॉक ऑन को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला.
इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, शहाना गोस्वामी, प्राची देसाई और पूरब कोहली मुख्य रोल में थे. ‘रॉक ऑन’ का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया था.
Woohooo! Here we go… #RockOn2 poster. #ReliveTheMagik pic.twitter.com/quxwhnwKDp
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 2, 2016