Movie review : अकीरा की दबंगई से हिल गया बॉक्‍स ऑफिस

अकीराफिल्म- अकीरा

रेटिंग- 3

स्टारकास्ट- सोनाक्षी सिन्हा, कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप

डायरेक्टर- ए आर मुरुगादास

प्रोड्यूसर- ए आर मुरुगादास, फॉक्स स्टार स्टूडियो

म्यूजिक- विशाल-शेखर

अवधि- 2 घंटे 19 मिनट

सर्टिफिकेट- U/A

कहानी- फिल्म की कहानी अकीरा (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है. अकीरा एक कॉलेज स्टूडेंट है. अपने अलग बर्ताव के कारण अकीरा को दूसरों के साथ एडजस्ट करने में काफी परेशानी होती है. उसका यह बर्ताव उसकी मां और भाई के लिए चिंता का कारण बन जाता है, लिहाजा उसे अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए जोधपुर से मुंबई आना पड़ता है.

यह भी पढ़ें; फराह ने किया विशाल ददलानी को सपोर्ट, कहा-बोलने की है आजादी

मुंबई से ही अकीरा की परेशानी शुरू होती है. अकीरा गलती से एक मर्डर में फंस जाती है. अब अकीरा उन मुसीबतों से कैसे निपटती है. यही आपको आगे की फिल्म देखकर पता चलेगा.

यह भी पढ़ें; जॉन अब्राहम के साथ अब सोनाक्षी मचाएंगी धूम

डायरेक्शन- मुरुगादास ने काफी अच्छा डायरेक्शन किया है. सोनाक्षी के स्टंट्स, कराटे ट्रेनिंग सेशन और बाकी सीन्‍स को काफी अच्छे से फिल्माया गया है. फिल्म पर काफी मेहनत की गई है.

अभिनय- सोनाक्षी सिन्हा ने अच्छी एक्टिंग के साथ एक्शन किया है. गुंडो और पुलिस वालों से लड़ती दिखीं सोनाक्षी के रोल से आप बेशक कनेक्ट कर पाएंगे। इसमें उन्होंने उम्दा एक्टिंग की है। एसीपी के रोल में अनुराग कश्यप ने भी अच्छा काम किया है. बाकी के कलाकार कोंकणा सेन, अमित साध ने भी ऑडियंस की तारीफें बटोरी हैं.

म्यूजिक- विशाल-शेखर ने ‘अकीरा’ का म्यूजिक दिया है. फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं.

क्यों देखें- सोनाक्षी सिन्हा को नए अंदाज में देखना हो तो फिल्म देखने जाएं.

क्यों न देखें- अगर आप रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों के फैन हैं तो इसे न देखने जाएं. यह फिल्म फुल एक्शन फिल्म है.

 

LIVE TV