करण जौहर ने दी फिरौती तो भड़क उठा शिवाय
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शिवाय दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. शिवाय के साथ ही रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी इसी दिन रिलीज़ होगी. दोनों फिल्मों के निर्माता दीवाली को कैश कराने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. विवादों में रहने वाले कमाल आर खान ने फिल्म की रिलीज़ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें; रणवीर सिंह के साथ फराह ने पाया छुटकारा
कमाल आर खान और निर्माता कुमार मंगत की बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें कमाल कुमार मंगत से कह रहे हैं कि करण जौहर ने उन्हें शिवाय को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं और साथ ही कमाल उनकी फिल्म को भी प्रमोट करें. कमाल ने कहा कि अगर कुमार मंगत उनसे आकर मिल लें तो इस मामले पर बात हो सकती है.
यह भी पढ़ें; रिहाना को मिला अपना प्यार, सरेआम kiss करके किया इजहार
वहीँ जब अजय देवगन को इस ऑडियो के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्विटर पर करण को ट्रॉल करना शुरू कर दिया. अजय ने उनके बारे में कहा कि ये बेहद निराशाजनक है, जो आदमी बॉलीवुड से फिल्मों के लिए फिरौती ले रहा है उसका साथ देना गलत है.
अजय देवगन के पिता
अजय देवगन ने कहा, ‘मैं सालों से बॉलीवुड में हूं, मेरे पिताजी ने भी इस इंडस्ट्री में काम और इसकी सेवा की है. लेकिन ऐसे इंसान को सपोर्ट करना जो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से फिरौती ले रहा है, वाकई निराशाजनक है. करण को सामने आकर साफ़ करना चाहिए कि क्या उनका इस पूरे मामले से कोई लेनदेन है या नहीं. इसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो.’
अभी तक करण जौहर का इस बारे में कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब दो फिल्में किसी फेस्टिवल में एक साथ रिलीज़ हो रही हों. फिल्म इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सा चल गया है सभी अपनी फिल्में किसी त्यौहार में ही रिलीज़ करना चाहते हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुई ‘मोहनजोदड़ो’ और ‘रुस्तम’ के साथ ऐसा ही हुआ. जिसमें ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो, रुस्तम से पिट गई.
बीते दिनों दबंग खान ‘सुल्तान’ और शाहरुख खान ‘रईस’ को ईद के मौके पर रिलीज़ करना चाहते थे. शाहरुख ने अपने कदम पीछे कर लिए थे.