T20 World Cup: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानिए कैसे

(ICC T20 World Cup 2021) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार शाम भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए ‘करो या मरो’ मुक़ाबले में भारत को मिली आठ विकेट से करारी हार के बाद अब भारत का सेमीफाइनल में पहुँचने का सपना लगभग टूटता नज़र आ रहा है। ग्रुप स्टेज के आधे मुक़ाबले खेले जा चुके हैं और भारत की स्थति काफी बुरी नज़र आ रही है। बता दें की दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

भारत के ग्रुप की ओर नज़र डालें तो पाकिस्तान टेबल के टॉप काबिज़ है। ग्रुप की सभी मज़बूत टीमें जैसे इंडिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान को पकिस्तान धूल चटा चुकी है। अब उसको स्कॉटलैंड, नामीबिया से दो मुक़ाबले खेलने हैं, जिसमें जीत सुनिश्चित नज़र आ रही है। वहीं ग्रुप टेबल के दूसरे स्थान पर काबिज़ अफगानिस्तान भी इस बार दमदार प्रदर्शन कर रही है। अफगानिस्तान ने अबतक 2 मुकाबले जीते हैं। हालांकि, पाकिस्तान से अफगानिस्तान हार गई थी। भारत और न्यूजीलैंड से अफगानिस्तान का मुक़ाबला होना बाकी है। कल शाम भारत पर बड़ी जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड अब भी टूर्नामेंट में पूरी तरह से बनी हुई है। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अगले सारे मुक़ाबले जीतने के साथ-साथ बेहद अच्छी किस्मत की ज़रूरत होगी।

अगर भारत सेमीफाइनल में पहुँचना चाहता है तो:

  • भारत को अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी पड़ेगी। इसके अलावा भारत के लिए यह भी अहम होगा कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे। लेकिन उसकी जीत का अंतर कम हो ताकि अफगानिस्तान के रन रेट में बड़ा इज़ाफ़ा न हो जाए। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसके चलते उसका रन रेट बढ़ गया था। इन सब के बाद भी भारत को अफगानिस्तान पर टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करनी पड़ेगी, तब जा कर भारत का सेमिफाइनल खेलना मुमकिन हो सकेगा।
  • दूसरा चमत्कार जो भारत को सेमीफाइनल में पहुँचा सकता है वो ये कि नामीबिया या स्कॉटलैंड न्यूजीलैंड को मात दे। हालांकि ऐसा होना कोई चमत्कार से कम नहीं है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अगर ऐसा होता है तब भी यह ज़रूरी रहेगा कि भारत और न्यूजीलैंड अफगानिस्तान को हराए। भारत के लिए ज़रूरी होगा कि वो अपने बाकी बचे मुक़ाबले बड़े अंतर से जीते। भारत के लिए रन रेट को बेहतर करना सबसे अहम होगा।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV