जानिए WhatsApp के सीक्रेट फीचर्स जो इसे बनाती है बाकी मैसेजिंग ऐप से सबसे अलग

इसमें कोई दो राय नहीं है कि WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। ऐसे में व्हाट्सऐप की भी कोशिश रहती है कि वो अपने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए एक से एक फीचर उपलब्ध कराती रहे। लेकिन क्या आप व्हाट्सऐप के कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानते हैं जो इस एप का मज़ा कई गुना बढ़ा सकता है? आज हम आपको उन्ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे जो व्हाट्सऐप को बाकी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से अलग बनाती हैं।

  • WhatsApp पर हैंड्स फ्री वॉयस नोट की सुविधा उपलब्ध है। इस फीचर से आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर बिना लगातार हाथ लगाए वॉयस रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट बॉक्स में जाकर माइक्रोफोन के आइकॉन पर टैप करके उसे ऊपर स्लाइड करके लॉक करना होगा। इसके बाद आप बिना फ़ोन को हाथ लगाए लम्बा वॉयस नोट रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।
  • वहीं अगर आप किसी मैसेज या चैट को दोबारा पढ़ना चाहते हैं को उस ख़ास मैसेज को बुकमार्क करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको उस मैसेज को सेलेक्ट करके ऊपर दिए गए स्टार पर क्लिक करना होगा। इस तरीके से वो मैसेज अलग से सेव हो जाएगा और बाद में आप उसे स्टार्ड मैसेज के ज़रिए खोलकर पढ़ सकते हैं।
  • इसके आलावा अगर आप नहीं चाहते की हर कोई या कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो न देखे तो आप प्राइवेसी सेटिंग्स में जा कर हाईड कर सकते हैं। इससे आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक और फीचर व्हाट्सऐप में है जो इसे बाकियों से अलग बनाता है। इसमें आप अपना लास्ट सीन हाईड कर सकते हैं। यानी की आप कब ऑनलाइन आए और कब गए इसका कोई पता नहीं लगा पाएगा।
  • अगर आप ये पता लगाना चाहते हैं कि ग्रुप में भेजा हुआ आपका मैसेज कब और किसने पढ़ा तो, इसके लिए आपको अपने मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा और ऊपर दिए हुए इन्फॉर्मेशन आइकॉन पर टैप करना होगा। फिर आपके मैसेज का सीन स्टेटस आपको दिखाई देने लगेगा।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV