Paschim Bangal में कोरोना के मामले बढ़े, लगा 3 दिन का लॉकडाउन

भारत में कोरोना के मामले काफी कम हो गए है, लेकिन अभी कुछ राज्य है,जहां कोरोना के मामले आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में कोरोना के मामले बढ़ते देख तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया  गया हैं।

कोरोना के मामले, पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के सोनापुर से है। जहां, कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते यहां तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। इन तीन दिनों में सिर्फ जरुरती सेवाओं के लिए बाहर निकलने की इजाजत दी गई है। वहीं, इस क्षेत्र में 19 कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है। कोलकाता से सोनारपुर लगभग 20 किलोमीटर है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बंगाल सरकार को पत्र लिख मामले के बढ़ने की चिंता जताई है। ICMR ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दुर्गा पूजा के बाद करीब 25 फीसदी मामले बढ़े हैं। वहीं,24 घंटों में करीब 248 मामले सामने आए है, जिसमें 6 की मौत हो गई है।

पश्चिम बंगाल  की सरकार को केंद्र ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों और हुई मौतों की समीक्षा करने को कहा है। आगे कहा आ रहे त्यौहारों में विशेष ध्यान दें ताकि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ना हो और पूरी तरह दिए गए गाइडलाइंस का पालन करें। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव  राजेश भूषण ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के मामलों में  20,936 मामले सामने आए हैं, जिसमें 343 मरीजों की जान जा चुकी है जो इस दौरान भारत में नए मामले का 3.4 फीसदी ह, जिसमें 4.7 फीसदी लोगों की जान जा चुकी है।

LIVE TV