प्रयागराज-विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी कॉलेजों के लिए बड़ी खुशखबरी

प्रयागराज के निजी कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें जो कॉलेज प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह  से संबद्ध है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने सभी निजी कॉंलेज के प्रबंधकों को पत्र जारी किया और निर्देश दिए कि सत्र 2021-22 के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन निश्चित करें।

रजिस्ट्रार के जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कार्य परिषद की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रयागराज विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी कॉलेजों के शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन मानक के आधार पर सुनिश्चित करें। इस निर्देश के बाद प्राचार्य को न्यूनतम 30 हजार, शिक्षकों 25 हजार साथ ही समूह ग और घ के कर्मचारियों को क्रमश: 17 हजार व 8 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाए। बता दें कि प्रो. राजेंद्र रज्जू विश्वविद्यालय से लगभग 638 कॉलेज संबद्ध है, जिसमें 25 राजकीय एवं शासकीय कॉलेज और  613 निजी कॉलेज हैं। वेतन लागू होने से सभी को आर्थिक रुप से राहत मिलेगी।

LIVE TV