Whatsapp का धमाकेदार फीचर: मेसेज ना सेंड होने पर मिलेगी ये सुविधा

आपको Whatsapp भारत के हर एक इंसान के फोन में मिल जायेगा. आये दिन Whatsapp पर कई सारे नए फीचर लाये जाते है जिससे कि आपके मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके. अपडेटेड फीचरों के कारण ही इतनी अच्छी चैटिंग के साथ ही और भी कई सारी सुविधाएं मिल जाती है. आज हम आपको Whatsapp के एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा.

दरअसल Whatsapp के बीटा वर्जन में अब आपको एक नया फीचर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि बीटा वर्जन में किसी भी नए फीचर को कंपनी टेस्ट करने के उद्देश से उतरा जाता है. अगर नया फीचर यूजर्स को पसंद आता है तो उसे  Whatsapp में इम्प्लीमेंट  कर दिया जाता है और अगर ये यूजर्स को पंसद नहीं आता है तो टेस्टिंग के बाद भी इसे इम्प्लीमेंट नहीं किया जाता है.

फीचर के बारे में आपको बता दें कि पहले जब आप Whatsapp पर मैसेज भेजते थे तो आपको इसका नोटिफिकेशन ठीक तरह से नहीं मिल पाता था. जब कोई मैसज, इमेज या वीडियो आप भेजते थे और वो किसी कारण सेंड नहीं हो पाता था तो मैसज के बगल में एक छोटी सी क्लॉक बन जाती थी लेकिन बीटा वर्जन में ऐसा नहीं है. इसमें आपको अनसेंड मैसेज के बगल में एक रेड अलर्ट का मार्क मिल जाता है. इस मार्क पर जब भी आप क्लिक करेंगे तो आपको रीसेंड का नोटिफिकेशन दिखाई देगा. अगर आपका मैसेज सेंड नहीं होता है तो आपको रेड अलर्ट का नोटिफिकेशन मैसेज के बगल में दिखाई देता है जिससे आप बिना इसे नजरअंदाज किए दोबारा से सेंड कर सकेंगे. आपको बता दें कि अभी ये फीचर सिर्फ बीटा वर्जन के लिए लाया गाया है और अगर ये यूजर्स को पंसद आया तो इसे इम्प्लीमेंट किया जाएगा.

यह भी पढ़े: WhatsApp ला रहा ये ज़बरदस्त फीचर, जानिए क्या होगा इसमें ख़ास

LIVE TV