
T20 World Cup 2021 में भारत और पाक की भिड़ंत आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होनी है। आंकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम क्रिकेट के वर्ल्ड कप (World Cup) में हमेशा ही पड़ोसी मुल्क पर भारी पड़ी है। लेकिन, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

बता दें की बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हफीज जैसे बल्लेबाजों की मौजूदा समय में फॉर्म काफी शानदार रही है, पर टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से है। रिजवान का बल्ला इस साल जमकर बोला है और उन्होंने T20 में कई बड़े रिकॉर्ड्स को धाराशायी किया है।

सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि भावनाओं की जंग
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले बहु प्रतिष्ठित मुकाबले के लिए माहौल तैयार हो चुका है और दोनों टीमों के बीच यह सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि भावनाओं की जंग होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों आम तौर पर क्रिकेट के मैदान में आमने सामने नहीं होते हैं और केवल आईसीसी टूर्नामेंटों में उनके बीच टकराव होता है। भारत का T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है और वह इसे 6-0 करना चाहेगा। दूसरी तरह पाकिस्तान का मकसद भारत के खिलाफ विश्व कप ( World Cup ) में हार का क्रम तोड़ना होगा।

दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं इसके साथ जुड़ी है
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को किसी जंग की तरह नहीं बल्कि सामान्य मैच की तरह देख रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि उनकी टीम इस बार समीकरणों को बदल देगी। हालांकि दोनों टीमें मैच की गंभीरता को नहीं देख रही हैं लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि इस मैच का परिणाम दोनों के लिए कितना मायने रखता है। इस मैच में केवल दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे बल्कि दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं इसके साथ जुड़ी रहेंगी।