उत्तराखंड जल प्रलय, कई परिजनों ने अपने को खोया, CM धामी ने की बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात

उत्तराखंड में कुदरत ने कहर बरपाया है। इस भारी बारिश से आए जल प्रलय ने कई घरों से उनके अपने छीन लिए हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदा प्रभावित जनपद चंपावत में हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने चंपवात के तिलवाडा में जाकर आपदा में मृतकों के परिज़नों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है।

सीएम धामी ने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जनपद में आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कार्यवाही पूरी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शीघ्र, अति शीघ्र आपदा प्रभावित इलाकों में राशन व्यवस्था समेत मूलभूत जरूरतों की व्यवस्था की जाए।

सीएम धामी ने ट्वीट कर बताया, चंपावत दौरे के दौरान आपदा पीड़ितों से मुलाक़ात कर उनकी परेशानियों को जाना व उनका दुख साझा करने का प्रयास किया। सरकार हर तरह से प्रभावितों के साथ खड़ी है और इनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।

बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को गढ़वाल में लापता दो ट्रैकरों के शव मिल गए थे। गुरुवार को पांच शव मिले थे। सभी सातों शव शुक्रवार को निकाले गए। वहीं, बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में भी पांच लोगों के हताहत होने की सूचना है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। 

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होगी। फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है।

LIVE TV