IPL 2021: फाइनल में आज एंट्री लेने मैदान में उतरेगी चेन्नई-दिल्ली, ये होगी प्लेइंग 11
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला क्वॉलिफायर (Qualifier 1) मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे भेड़ेंगी। आज की विजेता टीम (dc vs csk) सीधा फाइनल में एंट्री कर जाएगी, तो वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से आज की हरने वाली टीम से मुक़ाबला होगा।
20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन भी सबसे बेहतरीन परफॉर्म किया है। वहीं पिछले सीजन के ख़राब प्रदर्शन के बाद इस सीजन में ज़बरदस्त वापसी कर के एमएस धोनी की सीएसके 18 अंको के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। बता दे कि ये नौवां मौका है जब सीएसके आईपीएल का फाइनल मुक़ाबला मैदान में उतरेगी। तीन बार आईपीएल ख़िताब जीत चुकी चेन्नई चौथा ख़िताब जीतना चाहती है, वहीं पिछले सीजन ख़िताब के बेहद करीब आने के बाद फाइनल हार चुकी दिल्ली अपना पहला ख़िताब जीतने का ख्वाब देख रही है।
संभावित प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान।