त्योहारों के मद्देनज़र संचालित होंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देख लें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मद्देनज़र हर साल की तरह इस साल भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्‍य रेलवे द्वारा पूजा स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन आनंद विहार स्‍टेशन के साथ-साथ कई और रेलवे स्टेशनों से होगा।

उत्तर प्रदेश और बिहार राज्‍यों के लिए यात्रा कर रहे लोगों को इन स्पेशल ट्रेनों का सबसे अधिक लाभ होगा। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्‍य रेलवे ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में रेलवे ने यात्रियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरूष किया गया है। पूर्व मध्‍य रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।” दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बहुत से लोग यात्रा करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों का सञ्चालन किया जा रहा है।

इन ट्रेनों का होगा संचालन

  • गाड़ी संख्‍या 01676/01675 आनंद विहार (ट) – मुजफ्फरपुर – आनंद विहार (ट) आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
  • गाड़ी संख्‍या 01670/01669 नई दिल्‍ली- दरभंगा – नई दिल्‍ली आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
  • गाड़ी संख्‍या 01638/01637 नई दिल्‍ली – बरौनी – नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
  • गाड़ी संख्‍या 01662/01661 आनंद विहार(ट) – सहरसा – आनंद विहार(ट) आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
  • गाड़ी संख्‍या 01668/01667 आनंद विहार(ट) – जयनगर – आनंद विहार(ट) आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
LIVE TV