Jim Corbett National Park का नाम बदला, केंद्रीय मंत्री ने दिए निर्देश
विश्वभर में प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम बदल गिया गया है। इसे अब रामगंगा नेशनल पार्क से जाना जाएगा। हालांकि अभी इसपर मुहर लगना बाकी है। दरअसल, 3 अक्टूबर को केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्यान का नाम बदलकर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान किया जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाघों के संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली के समापन में यहां पहुंचे थे। इस दौरान वह धनगढ़ी स्थित म्यूजियम (कनवेंशन सेंटर) पहुंचे। जहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बाद में सभी अधिकारियों के समक्ष कॉर्बेट पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखने की बात कही। अब माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करेगी।
आपको बता दें कि 1936 में स्थापना के समय इस पार्क का नाम हेली नेशनल पार्क रखा गया था। संयुक्त प्रांत के गवर्नर मैल्कम हेली के नाम पर इस पार्क को यह नाम दिया गया था। स्वतंत्रता मिलने के बाद इस पार्क का नाम रामगंगा नेशनल पार्क रख दिया गया था। हालांकि बाद में प्रसिद्ध शिकारी रहे जिम कॉर्बेट की मौत के दो साल बाद 1957 में इसका नाम जिम कार्बेट नेशनल पार्क कर दिया गया। ये पार्क उत्तराखंड के नैनीताल और पौड़ी जिले के बीच बना है।