
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में इस मामले को लेकर वकील शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने याचिका दायर की है। इन दोनों वकीलों ने इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। जिसमें केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को भी शामिल करने को कहा गया है।

याचिका में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हुई घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि एफआईआर दर्ज़ कर मामले में शामिल “मंत्रियों को दंडित” किया जाए।