IPL 2021: जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरेंगे सुपरकिंग्स और नाईटराइडर्स, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

आज आईपीएल के पहले मुक़ाबले में अबू धाबी में दोपहर साढ़े तीन बजे धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने मॉर्गन के नाईटराइडर्स मैदान में उतरेंगे। दूसरे चरण में अब तक दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लगातार दो मैच जीते हैं। बात करें धोनी की सीएसके की तो सीएसके प्लेऑफ में जगह तय दिखाई दे रही है, वहीं पिछले कुछ मुक़ाबलों में ज़बरदस्त दिखाई दे रही केकेआर भी प्लेऑफ में अपनी राह आसान करने की कोशिश करेगी।

अबू धाबी की पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो रही हैं। पिछले कुछ मुक़ाबलों में केकेआर गेंबाज़ों को खासतौर से स्पिन गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। केकेआर के लिए वरूण चक्रवर्ती और सुनील और सुनील नारायण ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में ये दो गेंदबाज़ सीएसके के बल्लेबाज़ों, जिन्होंने इधर कुछ ख़ास परफॉर्म नहीं कि या है, उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके आलावा केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के रूप में नया विस्फोटक बल्लेबाज़ खोज निकला है, जिन्होंने टीम की ओपनिंग की दिक्कतों को समाप्त कर दिया है। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी भी पिछले मैच की तरह एक बार फिर जलवा बिखेर सकते हैं। बाकी टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल तो हैं ही जो बाकी की कसर पूरी कर देंगे। पहले चरण में जूझने के बाद दूसरे चरण में केकेआर बदली नज़र आ रही है।

वहीं अगर सीएसके की बात करें तो टीम तो टीम के ओपनर युवा बल्लेबाज़ ओपनर रुतुराज गायकवाड़ इस समय कमाल की लय में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पिछले दो मुक़ाबलों में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। मुंबई के खिलाफ 58 गेंद में नाबाद 88 रनों की पारी उन्होंने उस वक़्त खेली थी जब उनके साथ क्रीज़ पर कोई बल्लेबाज़ टिकने को नहीं तैयार था। उनके अलावा चेन्नई के पास भी स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रूप में मौजद है, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं। बाकी बल्लेबाज़ी में गहराई की बात करें तो 8 और 9 नंबर पर उतरने वाले खिलाड़ी भी बल्ला घुमा सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ जड़ेजा और मोईन अली भी इस पिच पर उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं।

पॉइंट्स टेबल पर भी चेन्नई कोलकाता से काफी आगे है। ऐसे में कोलकाता के आगे भी चुनौती कम नहीं है। वहीं अगर दोनों टीमों के इतिहास की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 25 मुक़ाबले हुए हैं, जिनमे से चेन्नई ने 16 मुक़ाबले हैं। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 9 मुक़ाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में ये साफ़ कि चेन्नई का पलड़ा कोलकाता पर भारी है।

केकेआर संभावित XI

वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित XI

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड।

LIVE TV