देश की संसद में अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए संसद में जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है। लोकसभा सचिवालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कंसल्टेंट, जूनियर व सीनियर कंटेंट राइटर और इवेंट मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इसकी अवधी शुरुआत में साल की अवधि की होगी। इसके बाद अगर आपका काम में बेहतर प्रदर्शन होगा, तो इसे दो सालों के और आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उम्मीदवार के प्रदर्शन में कोई कमी देखती है, तो लोकसभा सचिवालय बिना किसी पूर्व सूचना के उम्मीदवार को हटा भी सकती है। उम्मीदवार अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद सफल होने वाले उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष एक व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इसके अलावा आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एक बार चयनित आवेदक को बाद में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे तुरंत ही अपने पद की जिम्मेदारी संभालनी होगी।