
यूपी में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने बिसात पर मोहरें सजा दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने आवेदकों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ 11,000 का शुल्क 25, सितंबर तक जमा कराना होगा। उनका कहना है कि आवेदकों से यह राशि पार्टी फंड में सहयोग के तौर पर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी ऐसा सर्कुलर जारी हो चुका है।
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ दौरे पर आई थी। जिसमें एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रियंका गांधी ने ये मुद्दा उठाया था। जिसमें उन्होंने सदस्यों ने की तरफ से सुझाव दिया गया था पार्टी का टिकट चाहने वालों से एक निश्चित धनराथि ली जाए। ऐसे सिर्फ वहीं लोग आवेदन करेंगे जो चुनाव के गंभीरता से लड़ना चाहते हैं।