क्या चुनाव के बाद भाजपा से मायावती मिलाएंगी हाथ? महासचिव ने दिया जवाब

2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों लेकर सत्ता की गलियारे में हालचल मची हुई है। आगामी चुनावों में भाजपा के सामने सपा और बसपा से कड़ी टक्कर मिलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि इस चुनावी संग्राम में तीनों पार्टी की तरफ से कोई कसर बाकी रह जाएगी। ऐसे में आए दिन नई-नई तरह के कयासबाज़ी की जा रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पहले की तरह मायावती भाजपा से दोबारा हाथ मिलांएगी? इसपर मायावती के बेहद करीबी माने जाने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जवाब दिया है।

पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात का खंडन किया है कि बसपा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन करेगी। उन्होंने सारी अफवाहों का 200 प्रतिशत खंडन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा या कसी अन्य दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। राष्ट्रीय महासचिव से जब सवाल किया गया कि अगर उनकी पार्टी को अपेक्षा अनुसार सीटें नहीं मिली तो क्या वो कसी अन्य दल के पास जाएंगे? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि, “आपका यह सवाल ही बेमानी हैं, बसपा पूर्ण बहुमत से 2022 में सरकार बना रही है, अगर ऐसी कोई स्तिथि आई तो हम 200 प्रतिशत भाजपा या अन्य किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे और न ही समर्थन लेंगे। हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे।”

LIVE TV