UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए जॉब पाने का यह शानदार मौका है। उत्तराखंड के सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। UKSSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 894 पदों पर भर्तियां की जानी है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन सकते हैं। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन का प्रोसेस 24 अगस्त 2021 से शुरू हो गया है। इसमें आवेदन करने का समय 7 अक्टूबर 2021 तक है। इन पदों पर फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर तक है।

आपको बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा। फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

(मोहम्मद रोमान)

LIVE TV