Teachers Day: इस तरह के कार्ड्स दे कर इम्प्रेस करे अपने टीचर को…

जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी हैं और शिक्षा के लिए शिक्षक का होना जरूरी। इस तरह से हमारे देश के भविष्य में शिक्षक की एक अहम भूमिका है। एक टीचर ही बच्चे को ज्ञान देता है, जिंदगी की कई जरूरी बातों को समझता है, कैसे एक बच्चा अपने जीवन में शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ सकता है इसमें टीचर उसकी मदद करता है आदि। हर साल टीचर्स के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(Teachers Day) मनाया जाता है। ऐसे में शिक्षक को सिर्फ थैंक्यू बोलना बेहद छोटी चीज है, लेकिन सम्मान देने और उनका आभार जताने के लिए एक थैंक्यू कार्ड आपके काम आ सकता है। बीते साल कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद थे ऐसे में टीचर्स डे(Teachers Day) को लोगों ने वर्चुअली मनाया, लेकिन इस साल स्कूल खुल चुके हैं ऐसे में आप अपने हाथ से बनाए हुए कार्ड को अपनी टीचर को दे सकते हैं। आइए जानते हैं टीचर्स डे(Teachers Day) कार्ड आइडिया के बारे में।

Teacher's Day 2021: How to Celebrate Teacher's day online? Cards, Gift  Ideas for Teachers
  • अगर आपके पास समय की कमी है और आप ग्रीटिंग कार्ड बनाकर टीचर को अपनी भावना प्रकट करना चाहते हैं, तो आप एक अच्छे से कोट्स के साथ कार्ड बना सकते हैं।
Teachers Day Greeting Cards| Personalized Wooden Cards| Teacher Gifts -  woodgeekstore
  • बुक शेप कार्ड एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप कलर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटो और अच्छे मैसेज के साथ कार्ड को बना सकते हैं। आप चाहें तो इस किताब को स्पाइरल बाइंड करा सकते हैं।
Pin on Cards
  • हेंडमेड कार्ड भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप पेपर कटिंग या हाथ से पेंटिंग कर सकते हैं। साथ ही शिक्षक के लिए आप जो महसूस करते हैं उसे भी लिख सकते हैं।
DIY Teacher's Day Card Making Idea | How To |Craftlas - YouTube
  • थीम बेस्ड कार्ड भी काफी आकर्षक होते हैं। ऐसे में आप किसी भी थीम को चुन कर टीचर के लिए कार्ड बना सकते हैं।
Teacher Day Cards... | Handmade teachers day cards, Teacher birthday card, Teachers  day card
  • अगर कुछ डिफरेंट करने का मन है तो टिचर को उनके टीचर की याद ग्रीटिंग के जरिए दिला सकते हैं। इसमें आप कुछ अच्छा सा मैसेज खुद से लिख कर जब टीचर को देंगे तो यकीनन वह इस कार्ड को लंबे समये के लिए अपने साथ रखेंगे।
Happy Teachers Day Greeting Cards 5 October - Live greeting cards for any  holiday in 2021
  • इंद्रधनुश के सात रंगों वाला कार्ड भी टीचर को दे सकते हैं। अपने पसंदीदा शिक्षक को धन्यवाद कहने का ये अच्छा आइडिया साबित होगा।
Easy Pop Up Sunshine Card | DIY Teacher's Day Card | Pop Up Card for Teacher  - YouTube
LIVE TV