किसी को बिना बताये ही माइली सायरस ने कर ली शादी, यहाँ मना सकती हैं हनीमून
लॉस एंजेलिस| सिंगर माइली सायरस और एक्टर लियाम हेम्सवर्थ के गुपचुप विवाह की खबरें हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व डिजनी स्टार अपने बाएं हाथ की अनामिका उंगली में हीरे जड़ित सोने की अंगूठी पहने नजर आई थीं, जो कि शादी की अंगूठी जैसी दिखाई दे रही थी।
यह भी पढ़ें; आखिर बेसुरे रणवीर ने किससे कहा, परदेशी परदेशी जाना नहीं
माइली सायरस का हनीमून
इससे पहले मिली खबरों के मुताबिक, माइली और लियाम ने इन गर्मियों में शादी के बंधन में बंधने और हनीमून के लिए बोरा बोरा जाने की योजना टाल दी थी।
यह भी पढ़ें; बिगबी के साथ काम करना चाहती हैं मिर्जिया की एक्ट्रेस
माइली कई हिट सांग्स गा चुकी हैं। माइली को सिंगिंग के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं ।
सायरस डिजनी चैनल श्रृंखला हैना मॉण्टेना में प्रमुख रोल के अभिनय के लिए विशेष रूप से जानी जाती है।