तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अमेरिका को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें
*Mohammad Roman
अमेरिका की सेना के जाने के बाद तालिबान का काबुल एयरपोर्ट पर ही नहीं, पूरे अफगानिस्तान में तालिबानियों का कब्जा हो गया है। तालिबानियों ने खुशी से हवाई फायरिंग की। इसी के साथ ही अभी भी तालीबान के लोग अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार की सुबह अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैन्य अभियान को खत्म कर दिया है।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद 20 सालों तक चला अभियान भी खत्म हो गया है। ऐसे में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद का बड़ा बयान सामने आया है। जबीहुल्ला मुजाहिद ने अमेरिका को लेकर कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका काबुल में अपने राजनयिक मिशन को फिर से शुरू करेगा।
जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका की काबुल में केवल एक राजनयिक उपस्थिति होनी चाहिए। इसी के साथ जबीहुल्ला मुजाहिद ने ये भी कहा कि हमारे पास उनके साथ संचार चैनल हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वे काबुल में अपना दूतावास दोबारा खोलेंगे। जबीहुल्ला मुजाहिद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम उनके साथ व्यापारिक संबंध बनाना चाहते हैं।
इससे पहले तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद ने भारत के साथ भी अच्छे संबंध और कारोबार करने की इच्छा जताई थी। इसी के साथ भारत को एक महत्वपूर्ण देश बताते हुए तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद स्टेनकजई ने अफगानिस्तान से व्यापार और अच्छे संबंध बनाने की अपील भी की थी।