इन गाइडलाइंस के साथ BHU में 1 सितंबर से ऑफलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जानें

*Mohammad Roman

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भले ही भयंकर तबाही मचाई हो, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर अब खत्म होती जा रही है। ऐसे में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से (BHU) एक बड़ी खबर सामने आई है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 1 सितंबर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी।

कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो रही है, जिसके चलते BHU ने ये अहम निर्णय लिया है। इस संबंध में 1 सितंबर से शुरुआती दौर में यूजी और पीजी कोर्स के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए क्लासेस चलाई जाएंगी। BHU के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया है कि 1 सितम्बर से ऑफलाइन मोड में अंतिम वर्ष के छात्रों की क्लासेस चलेंगी।

इस दौरान सभी छात्रों को मास्क के साथ हैंड सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। डॉ. राजेश सिंह ने बताया क्लासेस हाइब्रिड तरीके से चलाई जाएंगी, ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा सके। इसी तरह पीएचडी थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी।

इसके साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने ये भी बताया है कि बीएचयू कैंपस को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है, इसके लिए लगातार फोगिंग भी की जा रही है, ताकि छात्रों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

LIVE TV