‘हिंदू देवताओं का अपमान’: बजरंग दल ने अहमदाबाद में जलाई कामासूत्र की किताबें

एक रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग दल के सदस्यों ने गुजरात के अहमदाबाद में कामसूत्र की एक प्रति जलाई है। उन्होंने कहा कि इसने हिंदू देवताओं को ‘अश्लील पदों’ में दिखाकर उनका अपमान किया है।

बात यहीं नहीं रुकी, उन्होंने किताबों की दुकान के मालिक को भी धमकाया, जहां उन्होंने कॉपी जलाई है। उन्होंने मालिक से कहा कि अगर किताब बिकती रही तो वे अगली बार दुकान को जला देंगे। सोशल मीडिया पर उनका किताब जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। कामसूत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित है और दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

LIVE TV