जम्मू कश्मीर में आया बदलाव, 51 दिनों के बाद सुधरे हालात
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हालात बदल गए हैं। हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद आज 51 दिनों बाद जम्मू के 10 जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। जम्मू कश्मीर के हालात अब सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के हालात में सुधार
आपको बता दें कि कश्मीर घाटी के कुछ जिलों में अब भी कर्फ्यू जारी है। यहां कर्फ्यू का आज 52वां दिन है। घाटी के 10 जिलों से सात में कर्फ्यू और तीन जिलों में धारा 144 लागू थी। हालांकि श्रीनगर के दो थाना क्षेत्रों नौहट्टा और महाराजगंज थाना इलाकों में कर्फ्यू अभी भी जारी है।
आठ जुलाई को बुरहान वानी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इसके बाद से ही कश्मीर घाटी में हालात तनावपूर्ण बन गए। जो अभी तक पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाए हैं। कश्मीर के हालात को लेकर कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने यहां महबूबा मुफ्ती को आश्वासन दिया था कि अगस्त खत्म होने तक वह यहां के हालात सही कर देंगे।
51 दिनों से जारी इस हिंसा और प्रदर्शन में अब तक 71 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 9000 से ज्यादा लोग घायल भी हुए। एक अनुमान के मुताबिक इस हिंसा और कर्फ्यू के कारण घाटी को 64 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
कश्मीर के हालात को सामान्य पर लाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक महीने के भीतर घाटी का दो बार दौरा किया। गृह मंत्री ने कहा कि अगले महीने के पहले हफ्ते में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर घाटी का दौरा करेगा।