
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान-2 चल रहा है। इसे चलाने की आवश्यकता पड़ी क्योंकि बीच में कोविड संक्रमण नियंत्रित रहने के कारण वैक्सीनेशन की गति कम हो गई थी। वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा कर कई लोग दूसरी डोज़ लगवाना भूल गए थे। ऐसे में हमने ये अभियान चलाने का फैसला किया। सीएम शिवराज ने कहा मारा लक्ष्य है कि 30 सितंबर तक हम वैक्सीन की पहली डोज़ सब लोगों को लगा दें। दूसरी डोज़ दिसंबर के अंत तक लग जाए तो जनता को कोविड से सुरक्षा मिल जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में अबतक करीब, 61 फीसदी यानि 3.35 करोड़ लोगों को पहला डोज लग चुका है। वहीं 65.93 लाख (12 प्रतिशत) लोगों को दूसरा डोज लगा है। जिसमें हेल्थकेयर वर्कर्स 8.93 लाख, फ्रंटलाईन वर्कर्स 9.50 लाख, 18 से 45 वर्ष के 2.11 करोड़ नागरिक, 45 से 60 वर्ष के 1.11 करोड़ नागरिक, 60 से अधिक आयु के 66.88 लाख नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर हर शहर में मोबाइल वैक्सीनेशन टीम की व्यवस्था की गई है। “हम पहुंचेंगे उन तक जो न पहुंचे हम तक” की थीम के साथ वैक्सीनेशन की मोबाइल टीम का गठन कर लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। वहीं राजधानी भोपाल में चार केंद्रों पर 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जाएगा।