UP में 1.47 करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में लाभार्थियों को निशुल्क LPG कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात की। सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में सर्वाधिक लाभान्वित हुआ। इसके तहत प्रदेश के 1.47 करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिला। महिला सशक्तीकरण का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता।

सीएम योगी ने कहा, महिला सशक्तीकरण का उज्ज्वला योजना से अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। परिवार में भोजन कैसे बने इसकी चिंता महिलाएं ही करती हैं। देश आठ करोड़ ऐसे परिवार थे जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं था। महिलाएं लकड़ी और कोयले पर खाने बनाने को मजबूर थीं, जो सुरक्षित नहीं था। इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वस्थ जीवन बेहतर जीवन’ के माध्यम इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में देश में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

LIVE TV