Vikram Batra की यादों के सहारे अकेले जीवन काट रही हैं Dimple Cheema,जानें आखिर क्यों नहीं की शादी
12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म शेरशाह (Shershaah) रिलीज हुई है। फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। यह वॉर मूवी है जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए करगिल वॉर की झलक लोगों को दी गई है। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल अदा करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा तो वाहवाही बटोर ही रहे हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में कियारा आडवाणी भी छा गई हैं।
ऐसे में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम इस वक्त हर किसी की जुबान पर है। साथ ही विक्रम की लव स्टोरी भी। सभी के मन में एक सवाल है कि आखिर क्यों ? उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा Vikram Batra की यादों के सहारे अकेले जीवन काट रही हैं, क्यों उन्होंने किसी और से शादी नहीं की। आपके इन सब सवालों के जावब आज हम आपको देंगे…
साल 1999 में कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन बत्रा रियल लाइफ में डिंपल चीमा नाम की लड़की से बहुत प्यार करते थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन जंग के मैदान में गए कैप्टन बत्रा वापस नहीं लौटे और दोनों का प्यार अधूरा रह गया। एक इंटरव्यू में विक्रम के पेरेंट्स और उनके भाई विशाल ने खुलासा किया कि विक्रम के शहीद होने के बाद उन्होंने डिंपल से ज़िंदगी में आगे बढ़ने को कहा। डिंपल के पेरेंट्स ने भी उन्हें ये बात काफी समझाई लेकिन उन्होंने किसी और से शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि वह ज़िंदगी विक्रम की यादों के सहारे ही जी लेगी।
ऐसे में अगर देखा जाए तो विक्रम से प्यार करना डिंपल चीमा के लिए जीवन भर की उदासी मोल लेने जैसा रहा। ना मिल पाने के ग़म के साथ कैसे एक महिला ने अकेले ज़िंदगी गुज़ारने का वो क़दम उठाया जिसकी वजह से फ़िल्म की कहानी से भावुक हो रहे लोग डिंपल के बारे में भी उतनी ही चर्चा कर रहे हैं। डिंपल चंडीगढ़ के एक स्कूल में टीचर हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि विक्रम काफी फिल्मी थे और वॉर पर जाने से पहले उन्होंने डिंपल की मांग खून से भर दी थी। आपको बता दें कि सच में ऐसा हुआ था इसलिए डिंपल अपने आप से विक्रम को उनके जाने के बाद भी जुदा नहीं का पाईं।
कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरिधर लाल बत्रा का कहना है कि डिंपल चीमा उनके संपर्क में हमेशा रही हैं। वह साल में कम से दो बार कॉल जरूर करती हैं। गिरिधर बत्रा कहते हैं, डिंपल हमें साल में दो बार कॉल करती हैं, हमारे बर्थडे के मौके पर। विक्रम के पिता के मुताबिक, विक्रम ने डिंपल और उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में बताया था। मैंने उनसे कहा था कि मैं उनके फैसले में साथ हूं। मुझे शुरू से ही पता था कि डिंपल बहुत समझदार लड़की है जो रिश्तों को अच्छी तरह समझती है।
बता दें कि कप्तान विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी को राष्ट्रसेवा में लगा दी। उनकी बहादुरी की वजह से उन्हें ‘शेरशाह’ कहा जाता था। विक्रम बत्रा को शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है।