एजेन्सी/उत्तराखंड पर राष्ट्रपति शासन लगेगा या नहीं उसका फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रविवार को होगा। इसे लेकर राज्य से लेकर केंद्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार का जाना तय है और रविवार को दोबारा से कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति शासन के फैसले पर मुहर लग सकती है।
उधर, भाजपा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायक रविवार को जयपुर से राजधानी देहरादून पहुंच सकते हैं। सोमवार को ये बागी विधायक विधानसभा में मौजूद रहेंगे।
उधर, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कर दी है, लेकिन अभी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रविवार को इनकी सदस्यता को लेकर घोषणा होगी। कांग्रस के इन बागी विधायकों ने सदस्यता खत्म करने के लिए आधार बनाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।