खुलेआम घूमता रहा मोस्ट वांटेड आतंकी, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही अमेरिकी सेना

विश्व की शक्तिशाली अमेरिकी सेना से महज 8 किलोमीटर दूर उसी देश का मोस्ट वांटेड आतंकी खलील हक्कानी काबुल में खुलेआम नारे लगाता रहा लेकिन अमेरिकी सेना हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। हक्कानी का साथी खलील के सिर पर अमेरिका ने 10 साल से 37.15 करोड़ का इनाम घोषित रखा है लेकिन फिर भी अमेरिकी सेना ने कोई कदम नहीं उठाया।

खलील ने काबुल की सबसे बड़ी मस्जिद के इमाम से धार्मिक बातचीत की और लोगों के बीच जाकर काबुल की सड़कों पर नारा-ए-तकबीर लगाते हुए लोगों को उकसाया। खबर है कि खलील काबुल में जिहादी मुजाहिद्दीन नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार से मिला था। 9 फरवरी 2011 को अमेरिका ने खलील को विशेष दर्जे का वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

अमेरिका के सैनिकों के काबुल में होने पर भी खलील बेफिक्री से घूमता रहा। अमेरिकी सेना ने इसकी अनदेखी की और उसे गिरफ्तार करने से लाचार नज़र आई।

LIVE TV