
कोरोना महामारी के बीच इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म बेलबॉटम(Bell Bottom) जबरदस्त वाहवाही लूट रही है। फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाने वाले ऐक्टर अक्षय कुमार और इंदिरा गांधी के किरदार में लारा दुत्ता ने हर किसी का दिल जीत लिया हैं। लेकिन ऐसे में फिल्म के कलाकारों के लिए एक बुरी खबर आ रही हैं। ये फिल्म सऊदी अरब, कतर और कुवैत में बैन कर दी गई है।

इस फिल्म के बैन की वजह इस फिल्म का कुछ कंटेंट हैं। दरअसल फिल्म के दूसरे भाग में हाईजैकर्स को विमान को लाहौर से दुबई ले जाते दिखाया गया है। 1984 में हुई वास्तविक घटना में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रुप से इस मामले को संभाला था और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने हाईजैकरों को पकड़ा था।
अब फिल्म बेलबॉटम(Bell Bottom) में इस घटना को भारतीय अधिकारियों को नायक के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के हीरो अक्षय कुमार जो इस ऑपरेशन के बारे में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री को भी अंधेरे में रखते हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो मध्य पूर्वी देशों में सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई है और इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें कि भारत और दूसरे देशों में भी ये फिल्म रिलीज की गई है। हालांकि महाराष्ट्र तमिलनाडु और केरल के सिनेमाघरों में लॉकडाउन की पाबंदी के चलते इस फिल्म के रिलीज को रोका गया है। एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ऐसे में इक एवरेज देखा जाए तो एक दिन में हर स्क्रीन पर तीन शो लगेंगे।
अक्षय और लारा के अलावा हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। फिल्म के निर्देशक वाशू भगनानी और रंजीत एम तिवारी हैं। फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर इन सितारों के फैंस और दर्शक काफी उत्साहित थे।
अजय देवगन ने लिखा कि, ‘मैं बेलबॉटम की अच्छे रिव्यू सुन रहा हूं। शुभकामनाएं। साथ ही आपका फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने का फैसला काबिल-ए-तारीफ है। इसमें तुम्हारे साथ हूं’ ।’
वहीं, करण जौहर ने अक्षय कुमार और उनकी टीम को सलाम करते हुए लिखा, ‘बेलबॉटम की टीम ट्रेलब्लेजर बन गई है। फिल्म देखने के लिए मैं बेकरार हूं। फिल्म के कास्ट और क्रू के लिए बहुत प्यार।’
कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘सिनेमाघरों में आज ब्लॉकबस्टर बेलबॉटम देखिए। पूरी टीम को पहला क़दम उठान के लिए शुक्रिया। आप पहले ही विजेता बन चुके हो।’