कटरीना को और कुछ नहीं, सिर्फ प्यार चाहिए
मुंबई : एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी फिल्मों के साथ ब्वॉयफ्रेंड को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.
कटरीना ने अपने प्यार और करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
कटरीना प्यार के लिए अपना करियर भी छोड़ सकती हैं.
कटरीना से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर उन्हें प्यार, शादी और करियर में से किसी एक को चुनना हो तो वह क्या चुनेंगी.
यह भी पढ़ें; आखिर बेसुरे रणवीर ने किससे कहा, परदेशी परदेशी जाना नहीं
इस पर कटरीना ने बिना पलक झपके ही जवाब दे दिया.
कटरीना कैफ करियर की जगह चुनेंगी
उन्होंने कहा कि कभी भी उनकी जिंदगी में ऐसा कोई मोड़ आता है.
जब उन्हें करियर और प्यार या शादी में से किसी एक को चुनना हो तो वह सिर्फ अपने प्यार को ही चुनेंगी.
यह भी पढ़ें; ‘अकीरा’ के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी ने किया ‘बीट पर बूटी’ डांस
उन्होंने कहा, “बिल्कुल, अगर मुझे यकीन है कि ये सही है तो मुझे लगेगा कि घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करनी चाहिए, तो हां. मेरा मानना है कि हर औरत को अपने दिल की सुननी चाहिए.”
जब कटरीना से पूछा गया कि ज्यादातर आदमी शादी से भागते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि आदमी ही शादी से भागते हैं ऐसी औरतें भी हैं जो शादी से दूर रहना चाहती हैं.
वह सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देती हैं.
यह जेंडर बेस नहीं है बल्कि यह अपना खुद का फैसला है.
कटरीना का मानना है कि एक फैमिली को चलाने के लिए औरत की ज्यादा इम्पोर्टेंस होती है.
लेकिन कई औरतें इससे अलग सोचती हैं, मगर मुझसे पूछा जाए तो मेरा यही मानना है.
कटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ 9 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है.
इस फिल्म में कटरीना के अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे.
कुछ दिनों पहले फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया.