Raksha Bandhan को परिवहन निगम बहनों को देगा बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास
~मोहम्मद रोमान
रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) का त्यौहार भाई बहनों के लिए बहुत ही खास है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए खूब दुआए करती हैं। वहीं दूसरी ओर भाई भी अपनी बहन को जिंदगी भर हिफाज़त करने का वचन देता है। रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) का खास त्यौहार बेहद करीब है। ऐसे में परिवहन निगम की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। परिवहन निगम ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है।
परिवहन निगम की ओर से बहनों के लिए रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) पर 100 अतिरिक्त बस चलाई जाएंगी। 21 अगस्त को रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।
गोरखपुर परिक्षेत्र के प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया है कि रक्षाबंधन पर गोरखपुर से हर छोटे और बड़े रूटों पर आम दिनों की तुलना में यात्रियों की ज्यादा आवाजाही रहती है।
पीके तिवारी ने कहा कि जिन रूटों पर बसें चलेंगी उनमें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज आदि शामिल हैं।
इसके साथ पीके सिंह ने कहा कि दिल्ली रूट पर 30 बसें चलेंगी। प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर के रूट पर 20-20 बसें चलेंगी। वहीं लखनऊ के लिए 10 बसें चलाई जाएंगी। इस पर्व के मद्देनजर चालकों, परिचालकों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।