सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, होलिका दहन और नरसिंह शोभायात्रा में हुए शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा का शुभारंभ गोरक्षपीठाधीश्वर में किया साथ ही उन्होंने आरती करने के बाद फूलों की होली खेलकर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होलिका दहन में कोई जन-धन की हानि न होने पाए। होलिका दहन बुराई के अंत का माध्यम है। ऐसे में किसी का नुकसान हुआ तो यह अन्याय और अधर्म होगा। हमें अन्याय और अधर्म से बचना होगा। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया और होली के मर्म और संदेश को बताया।

शोभायात्रा पांडेयहाता से शुरू होकर घंटाघर, मदरसा चौक, लालडिग्गी, घासीकटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, चरणलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, घंटाघर से नॉर्मल होते हुए पुनः पांडेहाता चौक पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़ा, फिर बैंड-बाजा और अंत में भक्त प्रहलाद और होलिका की झांकी चल रही थी। इस दौरान होली के गीतों पर युवा नाचते गाते चल रहे थे। जिधर से शोभायात्रा गुजर रही थी, वहां रंग, अबीर और गुलाल से लोग स्वागत कर रहे थे। इससे पूरे माहौल में होली की मस्ती घुल रही थी।

शोभायात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, भजन गायक नंदू मिश्रा, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटवा, महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय पटवा, मंत्री राहुल गुप्ता, लोकेश पटवा, भोलेंद्र नारायण दुबे, दीपक पटवा, जयराम कसौधन, चंद्र कुमार वर्मा, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।

LIVE TV